हिमाचल के चुनाव में हुआ छत्तीसगढ़ के घोटालों का पैसे का इस्तेमाल : जयराम ठाकुर

 


शिमला, 04 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस शासन में छत्तीसगढ़ में हुए घोटालों का इस्तेमाल हिमाचल के विधानसभा चुनाव के दौरान हुआ। शिमला में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में जयराम ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोयला, गोबर घोटाला, महादेव एप घोटाला हुआ। उन्होंने कहा कि घोटालों के पैसे की फंडिंग हिमाचल चुनावों में हुई और यह जांच का विषय है तथा इसकी अनेकों परतें वक्त आने पर खुलेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ मॉडल की बात करती है और इसको हिमाचल में लागू करना चाहती है, कांग्रेस नेता बताएं क्या है यह छत्तीसगढ़ मॉडल।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे से तीन प्रदेशों के चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है। 2024 के आम चुनावों में अब एक दशक के बाद मोदी के नेतृत्व में एक दशक और शुरू होने जा रहा है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जश्न को लेकर रखी गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक मातम में बदल गई।

जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल के कार्यकाल पर जश्न मनाने वाला कोई काम नहीं हुआ। आपदा में लोग काल का ग्रास बन गए, हजारों लोग बेघर हो गए। शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए। पहले कैबिनेट में एक लाख नौकरियां देने का वादा पूरा तो नही हुआ लेकिन अपने सहयोगियों को कैबिनेट रेंक दे दिए गए। पिछले एक साल से सड़क भवन व विकास के काम ठप्प है। उन्होंने कहा कि एक साल में 12 हजार करोड़ ऋण ले लिया यही रफ्तार रही तो पांच सालो में 60 हजार करोड़ ऋण ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तबाही के दौर में जश्न किस बात का होगा? प्रियंका और राहुल के आने की बात कही जा रही है ऐसे में अगर उनमें लज्जा होगी तो नही आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील