जयराम ठाकुर ने सुनी मन की बात, प्रदेशवासियों से विकसित भारत के संकल्प के लिए काम करने का आह्वान
शिमला, 31 दिसम्बर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सिराज विधान सभा के शिकावरी पंचायत में स्थानीय लोगों, बीजेपी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ वर्ष का अंतिम ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना।
उन्होंने रविवार को कहा कि आने वाले साल में हर प्रदेशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विकसित बनाने के संकल्प के लिए समर्पित होकर काम करने का इरादा कर ले तो हमारे देश को जल्दी से जल्दी विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता है। जिला मंडी के सिराज विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे जयराम ठाकुर ने यह बातें कहीं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज भारत की दुनिया में एक अलग साख है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश नित नई ऊँचाइयां छू रहा है। जो चीजें सपनें में भी नहीं सोची जा सकती थी वह प्रधानमंत्री मोदी ने कर के दिखाई हैं। चाहे विज्ञान का क्षेत्र हो या भारत के विकास का। प्रधानमंत्री ने अपनी दूरदर्शिता से हर वह लक्ष्य हासिल किया है जो भारत को एक विकसित देश बनने के लिए आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की चलाई गई योजना से आज देश की सूरत बदल रही है। प्रधानमंत्री ने हर भारतीय को हितों को ध्यान रखने के लिए योजनाएं चलाई हैं। जिसका लाभ समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत को जल्दी से जल्दी विकसित देश की क़तार में खड़ा करना चाहते हैं। इस महायज्ञ में सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं उसके पूरा होने की शत प्रतिशत गारंटी होती है। कुछ लक्ष्य निर्धारित करने के पहले उसका पूरा रोड मैप तैयार रहता है। उन्होंने सभी प्रदेश वासियों कहा कि हम सभी भारत को विकसित बनाने के महायज्ञ में पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लेना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील