नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर लगाए गारंटी पूरी करने के झूठे दावे करने के आरोप
शिमला, 26 नवंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू झूठे दावों के सहारे प्रदेशवासियों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने गोबर खरीदने की गारंटी पूरी करने का दावा किया है लेकिन धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा। जयराम ठाकुर ने सवाल किया कि अगर गोबर खरीदा गया है, तो यह किन लोगों से खरीदा गया और कितना खरीदा गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे दावे सिर्फ दिखावा हैं। पहले मुख्यमंत्री कहते थे कि गारंटियां दी ही नहीं गईं, और अब दावा कर रहे हैं कि गारंटियां पूरी हो गईं। प्रदेशवासी पूछ रहे हैं कि आखिर ये गारंटियां किसकी पूरी हुईं?
जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री द्वारा 680 करोड़ रुपये की स्टार्टअप योजना की गारंटी पूरी करने के दावे पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा जानना चाहते हैं कि यह पैसा किसे दिया गया और इससे कौन-कौन से स्टार्टअप शुरू हुए। उन्होंने कहा कि युवाओं से रोजगार के अवसर छीने जा रहे हैं और पद समाप्त किए जा रहे हैं। सरकार केवल जुबानी खर्च कर रही है और धरातल पर कुछ भी ठोस नहीं कर रही।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार हर महीने कर्ज लेकर आत्मनिर्भर हिमाचल के सपने दिखा रही है। उन्होंने पूछा कि 2027 तक आत्मनिर्भर हिमाचल का दावा करने वाली सरकार 2025 में क्या करने जा रही है।
संविधान दिवस के अवसर पर जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा और मजबूत लोकतंत्र है, जिसकी बुनियाद संविधान है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने हर भारतीय को संविधान प्रदत्त अधिकारों का लाभ पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला