केंद्र से मिली धनतेरस पर 250 करोड़ की सौगात : जयराम ठाकुर
मनाली, 29 अक्टूबर (हि.स.) । हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित सिविल अस्पताल परिसर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का ऑनलाइन शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहे और उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने आज स्वास्थ्य क्षेत्र में 12,855 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। इन परियोजनाओं में हिमाचल प्रदेश को 250 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात मिली है। मनाली के सिविल अस्पताल में 24 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे क्रिटिकल केयर यूनिट से यहां उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया होंगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों ने स्वास्थ्य क्षेत्र को नई दिशा दी है। प्रदेश को एम्स बिलासपुर और छह अन्य मेडिकल कॉलेजों जैसी सौगातें मिली हैं। उन्होंने हिमाचल की 75 लाख जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।
इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में प्लासड़ा में स्थापित बल्क ड्रग यूनिट का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया। 540 करोड़ रुपये की इस परियोजना से प्रदेश में 500 करोड़ रुपये का निवेश और 1,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अगले चरण में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत शामिल करने का भी ऐलान किया गया, जिससे हिमाचल के दो लाख बुजुर्गों को लाभ मिलेगा।
इस कार्यक्रम में चंबा और कुल्लू के मेडिकल कॉलेज में 35 करोड़ रुपये की लागत से सीसीयू यूनिट का शिलान्यास भी किया गया। इसके अतिरिक्त एम्स बिलासपुर में 178 करोड़ रुपये की लागत से लेक्चर थिएटर, बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल का भी शिलान्यास हुआ। 36 करोड़ रुपये के अन्य प्रोजेक्ट, जिसमें ड्रोन सेवाएं शामिल हैं, का भी लोकार्पण हुआ।
इस वर्चुअल समारोह में भाजपा सांसद सुश्री कंगना रनौत, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, कांग्रेस विधायक भुवनेश्वर गौड़, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी दौड़ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला