आईटीआई के कैंपस इंटरव्यू में 37 युवाओं का चयन

 


नाहन, 20 दिसंबर (हि.स.)। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नाहन में रोजगार के अवसरों को लेकर एक सराहनीय पहल के तहत कैंपस इंटरव्यू की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, तकनीकी दक्षता और व्यक्तिगत साक्षात्कार के विभिन्न चरण शामिल थे। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद कुल 37 युवाओं का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयों में कार्य करने का अवसर मिला है, जिससे संस्थान सहित क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल बना हुआ है।कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया।

कैंपस इंटरव्यू की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, तकनीकी दक्षता और व्यक्तिगत साक्षात्कार के विभिन्न चरण शामिल थे। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद कुल 37 युवाओं का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयों में कार्य करने का अवसर मिला है

इस अवसर पर आईटीआई नाहन के प्रधानाचार्य अशरफ अली ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थान के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है, जिसमें ऐसे कैंपस इंटरव्यू महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

प्रधानाचार्य ने जानकारी दी कि चयनित युवाओं को कंपनी की ओर से ₹20,000 रुपये प्रतिमाह प्रारंभिक वेतन प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नियमों के अनुसार अन्य आवश्यक सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएँगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर