अंतर-महाविद्यालय थियेटर युवा महोत्सव : एकांकी में बासा,स्किट व मूक अभिनय में कुल्लू बना विजेता
मंडी, 31 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला के सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजकीय महाविद्यालय, धर्मपुर में तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालय युवा महोत्सव समूह–4 थियेटर का तीसरा व अंतिम दिन अत्यंत उत्साह, ऊर्जा और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान एकांकी, स्किट, मूक अभिनय व मिमिकरी सहित विभिन्न थियेटर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें प्रदेश भर के अनेक महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
निर्णायक मंडल द्वारा सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से घोषित किए गए। इस अवसर पर धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य, शिक्षकगण, आयोजन समिति व विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि युवा महोत्सव जैसे मंच विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रंगमंच अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम होने के साथ-साथ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सामाजिक संवेदनशीलता को भी विकसित करता है। उन्होंने प्रतिभागियों के अभिनय, समर्पण और रचनात्मकता की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
महोत्सव के तीसरे दिन की विशेष प्रतियोगिता मूक अभिनय माइम रही, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बिना शब्दों के सामाजिक कुरीतियों, पर्यावरण संरक्षण, मानवीय संवेदनाओं और समसामयिक विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। भावनाओं से भरी इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस अवसर पर एकांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय बासा ने हासिल किया। जबकि द्वितीय राजकीय महाविद्यालय करसोग व धर्मपुर तथा तृतीय राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर ने प्राप्त किया। स्किट में प्रथम राजकीय महाविद्यालय कुल्लू, द्वितीय बासा और तृतीय जोगिन्द्र नगर रहा। मूक अभिनय में प्रथम कुल्लू, द्वितीय बासा और तृतीय मण्डी रहा। मिमिकरी में प्रथम जोगिन्द्र नगर, द्वितीय मंडी और तृतीय कुल्लू रहा। प्रतियोगिता में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार राजकीय महाविद्यालय बासा के कुशल शर्मा और बेस्ट एक्टरेस का पुरस्कार राजकीय महाविद्यालय करसोग की बनिता को मिला। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के कृष तथा बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरेस का पुरस्कार राजकीय महाविद्यालय पनारसा की वेदिका को प्रदान किया गया।
समापन अवसर पर विधायक चंद्रशेखर ने विजेता व प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा आयोजन समिति, निर्णायक मंडल और महाविद्यालय प्रशासन को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश चंद धलारिया ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम सचिव प्रो. जोगिंदर सिंह ने महोत्सव की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों, निर्णायक मंडल व सहयोगियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह युवा महोत्सव विद्यार्थियों की मंचीय अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा