इस्तीफे देने वाले तीनों निर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल से की भेंट
Mar 22, 2024, 16:00 IST
शिमला, 22 मार्च (हि. स.)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले तीनों निर्दलीय विधायकों ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल से भेंट की और उन्हें वस्तुस्तिथि से अवगत कराया।
शुक्रवार को विधानसभा के सचिव को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद देहरा विधानसभा क्षेत्र से होशियार सिंह, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से केएल ठाकुर तथा हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की। इन लोगों ने राज्यपाल शुक्ल को जानकारी दी कि विधानसभा अध्यक्ष से भेंट न होने के कारण उन्होंने विधानसभा सदस्यता से अपने इस्तीफे विधानसभा के सचिव को सौंप दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनील