स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले सैन्यकर्मियों व युवाओं ने निकाली बाइक रैली

 


शिमला, 14 अगस्त (हि.स.)। मुख्यालय सेना प्रशिक्षण कमान ने 78वें स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले राष्ट्रीय ध्वज के साथ एक बाइक रैली निकाल कर राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया। इस बाइक रैली ने लगभग साै किलाेमीटर कर सफर किया।

बुधवार काे सेना प्रशिक्षण कमान के लेफ्टिनेंट जनरल धीरेंद्र सिंह कुशवाह, एवीएसएम, एसएम, चीफ ऑफ स्टाफ ने शिमला के अन्नाडेल से बाइक रैली का शुभारंभ किया। इस बाइक रैली में शिमला के 36 सैन्यकर्मी और उत्साही नागरिक शामिल थे। राष्ट्रीय ध्वज से लैस यह बाइक

रैली शिमला-कुफरी-चैल-कंडाघाट हाेेकर लगभग एक साै किलोमीटर का सफर कर वापस शिमला पहुंची। इस बाइक रैली के माध्यम से

सशस्त्र बलों के किए गए वीरतापूर्ण बलिदान को याद करने, युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण और साहसिक कार्य के लिए प्रेरित किया। इस पहल का उद्देश्य न केवल स्वतंत्रता दिवस की भावना का सम्मान करना है, बल्कि 'सांस्कृतिक और जातीय विविधता में एकता' का संदेश देना है।

सैन्यकर्मियाें और उत्साही नागरिकाें ने बाइक पर तिरंगा लहराते निकाली रैली से युवाओं और स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों और संवादों के माध्यम से सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस रैली के माध्यम से भारतीय सेना और क्षेत्र के स्थानीय लोगों के बीच समन्वय, अनुरूपता और सहयोग को प्रदर्शित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / सुनील सक्सेना