आईटीआई में एट्रोसिटी एक्ट व नशा मुक्त भारत अभियान पर कार्यशाला आयोजित
मंडी, 04 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिला की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई जोगिंद्रनगर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम तथा नशा मुक्त भारत अभियान पर जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने की, जबकि जिला कल्याण अधिकारी समीर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान खंड स्वास्थ्य शिक्षक शेर सिंह वर्मा ने प्रशिक्षुओं को नशे के दुष्प्रभावों, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी प्रशिक्षुओं और शिक्षकों को नशामुक्त भारत की शपथ भी दिलाई गई। वहीं पुलिस विभाग से एसआई लाल चंद ने एट्रोसिटी एक्ट के प्रावधानों, कानूनी अधिकारों एवं इससे संबंधित जागरूकता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मुख्यातिथि प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि नशा युवाओं की प्रतिभा और भविष्य को नष्ट करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर अपने जीवन में सकारात्मक दिशा अपनाएं और समाज के लिए प्रेरणा बनें। उन्होंने कहा कि आईटीआई जैसे संस्थान केवल तकनीकी शिक्षा के केंद्र नहीं, बल्कि नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों के विकास के भी माध्यम हैं। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी समीर ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं युवाओं में सामाजिक चेतना, समानता की भावना और आत्मानुशासन को प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। इस दौरान तहसील कल्याण अधिकारी चंदन वीर के साथ संस्थान के प्रशिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा