एचपीयू शिमला में छात्र संघ की शपथ ग्रहण समारोह आज

 

शिमला, 18 अक्टूबर (हि.स.)। एचपीयू के नए निर्वाचित छात्र केंद्रीय संघ (एससीए) की शपथ ग्रहण समारोह 18 अक्टूबर को दाेपहर बाद आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उप-कुलपति भी उपस्थित रहेंगे। यूनिवर्सिटी ने सभी छात्रों से अनुरोध है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला