हिमाचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से गिरा छात्र, मौत
शिमला, 28 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हास्टल में रहने वाले छात्र की गिरने से मौत हो गई हैं। ये हादसा शुक्रवार देर रात को पेश आया है । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एसबीएस ( शहीद भगत सिंह ) हॉस्टल में एक छात्र की पांचवीं मंजिल से गिरने से ही मौके पर दर्दनाक मौत ही गई है। मृतक युवक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विधि विभाग ( विधि विभाग) में प्रथम वर्ष का छात्र था । मृतक छात्र किन्नौर जिला के सांगला तहसील के शांग गांव का रहने वाला था। प्रशासन व अन्य छात्र इसे अस्पताल इलाज के लिए ले गए, वहां पर डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। विवि के मुख्य छात्रापाल के मुताबिक छात्र के गिरने की सूचना 12.05 पर मिली, इसी समय प्रशासन के अधिकारी हास्टल पहुंचे व अन्य छात्रों के साथ घायल छात्र को अस्पताल ले लाए। मुख्य छात्रापाल प्रो आरएल झिंटा पहले से ही अस्पताल में मौजूद थे। छात्र के अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों की टीम ने हालत देखी, निरीक्षण के बाद ही उन्होंने छात्र को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को शवागृह में रखा, सुबह पोस्टमाटर्म करवा कर इसे स्वजनों को दे दिया। प्रशासन की ओर से शव को गांव भिजवा दिया है।
एबीवीपी ने किया कुलपति व प्रति कुलपति का घेराव
हिमाचल प्रदेश विवि में छात्र व छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एबीवीपी की विवि इकाई ने प्रशासन का घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विवि के छात्रावासों में तारबंदी न होने के कारण दुर्घटनाएं हो सकती है। छात्र भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि विवि के छात्रावासों में छात्रों को बेहतर सुरक्षा देने के लिए कदम उठाए जाने की जरुरत है। जब तक प्रशासन की ओर से काम नहीं किए जाते हैं. वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
गिरने से पहले उलटियां कर रहा था छात्र
प्रशासन की टीम ने जहां से छात्र गिरा, वहां का निरीक्षण किया तो वहां पर काफी उलटियां कर रखी थी. प्रशासन का मानना है कि इसी कारण छात्र का बैलेंस बिगडा़ होगा,.तीन फुट की रेलिंग लगी होने के बावजूद छात्र नीचे गिर गया। दिन में किन्नौरी नाटी में लिया था हिस्सा, शाम को हुई मौत
दिन के समय विवि में एक कार्यक्रम के दौरान छात्र ने किन्नौरी नाटी में हिस्सा लिया, शाम के समय उसकी मौत हो गई। विवि प्रशाासन ने अब पूरे मामले की जांच पुलिस को सौंप दी है। पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की परते खुलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा