मुख्यमंत्री सुक्खू ने बाबा बंदा सिंह बहादुर के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

 


शिमला, 25 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महान सेनानायक बाबा बंदा सिंह बहादुर के बलिदान दिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने संदेश में कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर शौर्य, त्याग और देशभक्ति की जीवंत मिसाल थे। उनका संपूर्ण जीवन अन्याय के विरुद्ध संघर्ष और सच्चाई के लिए समर्पण का प्रतीक रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी वीरगाथा आने वाली पीढ़ियों को सच्चाई के पथ पर अडिग रहने, अत्याचार के विरुद्ध आवाज़ उठाने और मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा देती रहेगी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र उनके अद्वितीय बलिदान और योगदान को सदा श्रद्धा से याद करता रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला