धर्मशाला कॉलेज छात्रा मौत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने की निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग
शिमला, 02 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने धर्मशाला कॉलेज में एक छात्रा के साथ कथित रूप से हुई रैगिंग और उसके बाद उसकी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शुक्रवार को शिमला से जारी बयान में उन्होंने इस दुखद घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
विनय कुमार ने कहा कि इस घटना से वे बेहद आहत और दुखी हैं। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में छात्रा के साथ दुर्व्यवहार और अस्पताल में दिए गए उसके बयान को देखते हुए यह मामला बेहद गंभीर है और इसे किसी भी स्तर पर नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रशासन से आग्रह किया कि मामले की जल्द से जल्द जांच पूरी कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल प्रदेश बल्कि पूरे समाज के लिए शर्मनाक और पीड़ादायक हैं। जो भी लोग इस मामले में दोषी पाए जाते हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
विनय कुमार ने प्रशासन से यह भी कहा कि रैगिंग या किसी भी तरह के दुर्व्यवहार की सूचना मिलते ही त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ऐसे मामलों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और उन्हें विश्वास है कि सरकार इस प्रकरण में शीघ्र कड़े कदम उठाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला