एचएएस परीक्षा का परिणाम घोषित, सिरमौर की मेघा टॉपर
शिमला, 30 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की सबसे कठिन मानी जाने वाली हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) प्रतियोगी परीक्षा-2025 का परिणाम हिमाचल लोकसेवा आयोग ने मंगलवार शाम को घोषित कर दिया। इस बार परीक्षा में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दो स्थानों पर कब्जा जमाया है।
सिरमौर जिला की मेघा सिंह कंवर ने टॉप किया है, जबकि शिमला जिला के चौपाल क्षेत्र की अंचल कुमारी को दूसरा स्थान मिला है। आयोग के अनुसार कुल 35 पदों के लिए चयन प्रक्रिया कराई गई थी, जिनमें से 30 पदों पर अभ्यर्थियों की सिफारिश की गई है, जबकि विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के पांच पद रिक्त रह गए हैं। चयनित 30 अभ्यर्थियों में एक को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचपीएएस), दो को हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (एचपीपीएस), आठ को खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), नौ को तहसीलदार, दो को जिला नियंत्रक और आठ को असिस्टेंट कमिश्नर के पद आवंटित किए गए हैं। एचपीएएस के लिए मेघा सिंह कंवर का चयन हुआ है, जबकि एचपीपीएस में अंचल कुमारी और अभिषेक कपूर को जगह मिली है। बीडीओ पद के लिए विकास वर्मा, सौरभ ठाकुर, रोहित चौहान, मनोज कुमार, मनीष राय, आस्था पवार, प्रतिमा मानहंस और भरतेंदर सिंह चयनित हुए हैं। तहसीलदार के रूप में अंकित शर्मा, लोकेंद्र पाल, अरुण कुमार संख्यान, दिव्या ज्योति कटोच, अनुज शर्मा, मितरेयी भारद्वाज, जीवन लाल, आकृति और आकाश शर्मा को नियुक्ति की सिफारिश की गई है। जिला नियंत्रक पद पर अंचल कुमारी और शीतल का चयन हुआ है, जबकि असिस्टेंट कमिश्नर के लिए विक्रांत पांडेय, ईशान जमलता, अभिषेक शर्मा, नितेश कुमार, रोहित राणा, शिवम चौहान, रजनीश ठाकुर और अमन भारती का चयन किया गया है। लोकसेवा आयोग ने बताया कि इस परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा 29 जून 2025 को आयोजित की गई थी, मुख्य परीक्षा 25 सितंबर से एक अक्टूबर 2025 तक चली, जबकि व्यक्तित्व परीक्षण यानी साक्षात्कार 22 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित किए गए थे, जिनमें 25 दिसंबर को अवकाश रखा गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा