हिमाचल में वोटिंग वाले दिन बरसेंगे बादल, लू से मिलेगी राहत
शिमला, 27 मई (हि.स.)। भीषण गर्मी की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण में होने वाली वोटिंग के दिन मौसम सुहावना हो जाएगा। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के दौरान यानी 28 मई को लू चलने का आरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि इसके बाद मौसम के करवट लेने से गर्मी के कहर से निजात मिलेगी और मतदान के दिन राज्य भर में मौसम के अनुकूल रहने की उम्मीद लगाई जा रही है। 31 मई व एक जून को समूचे प्रदेश में बादलोें के बरसने का अनुमान है। इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
पहली जून को प्रदेश के चार संसदीय क्षेत्रों में चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव भी होंगे। इस दिन बारिश होने से तापमान में कमी आने की संभावना है, जिससे खासकर मैदानी इलाकों में लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मैदानी इलाकों में 28 से 30 मई तक तेज धूप का दौर जारी रहेगा। 29 व 30 मई को उंचे क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। 31 मई व पहली जून को मैदानों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक बारिश व बर्फबारी होने के प्रबल आसार हैं। दो जून को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा।
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तापमान तेजी से बढ़ा है। हालत यह है कि राज्य के आधे जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा रहा है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के दिन मतदाताओं को गर्मी से खासी दिक्कत होने की संभावनाएं जताई जा रही है। खास तौर पर दिन के समय तेज धूप में मतदान केंद्रों पर पहुंचना मतदाताओं के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को राज्य के कई जिलों में तेज गर्मी का प्रकोप जारी रहा वहीं मैदानी इलाकों में लू चली। उना में अधिकतम तापमान 44 डिग्री, बिलासपुर में 42.7 डिग्री, हमीरपुर में 41.9 डिग्री, धौलाकूआं में 41.8 डिग्री, बरठीं में 40.8 डिग्री, चंबा में 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ी क्षेत्र भी गर्मी से तप रहे हैं। शिमला में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री, मनाली में 29.3 डिग्री, कुफरी में 24.8 डिग्री, नारकंडा में 26 डिग्री, केलांग में 23.4 डिग्री, ताबो में 25.4 डिग्री और डल्हौजी में 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सुंदनगर में 39.8 डिग्री, भुंतर में 37.5 डिग्री, धर्मशाला में 36 डिग्री, नाहन में 38.7 डिग्री, सोलन में 35.5 डिग्री, कांगड़ा में 39.4 डिग्री, मंडी में 39.2 डिग्री, जुब्बड़हटटी में 33.8 डिग्री, कसौली में 34.7 डिग्री, सैंज में 34.2 डिग्री और बजुआरा में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील