हिमाचल में पारा 44 डिग्री पार, 23 मई तक लू चलने का येलो अलर्ट

 


शिमला, 19 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है और आने वाले दिनों में गर्मी का सितम और बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। शिमला सहित अन्य जिलों में अगले पांच दिन अधिकतम तापमान में बढ़ौतरी होगी। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चार-पांच दिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि मैदानी जिलों ऊना और बिलासपुर के अलग-अलग हिस्सों में लू जारी रहने की संभावना है। अगले चार-पांच दिन हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, ऊना और शिमला जिले में भी भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन (नालागढ़, बद्दी, परवाणू), सिरमौर (धौलाकुआं, पांवटा साहिब) और कांगड़ा (गग्गल, नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर, देहरा, जसवां) में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा। इस दौरान राज्य के मैदानी, मध्यवर्ती इलाकों के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी जारी रहेगी। उन्होंने लू चलने की आशंका से लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और बच्चों, बुजुर्गों व बीमार लोगों की ज्यादा देखभाल करने का आग्रह किया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 10 शहरों में लू चली, जिनमें शिमला, धर्मशाला, सुंदरनगर, भुंतर, ऊना, सोलन, पालमपुर, गग्गल, मंडी और बिलासपुर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में 25 मई तक बादलों के बरसने की संभावना नहीं है। इन क्षेत्रों में 23 मई तक लू चलने का येलो अलर्ट रहेगा। मध्यम उंचाई व अधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में 20 व 21 मई को बारिश-बर्फबारी हो सकती है।

सात शहरो का पारा 40 पार, ऊना में 44.2 डिग्री पहुंचा

राज्य के सात शहरों में रविवार को भी अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। शिमला सहित प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से अधिक रहा। ऊना में सबसे ज्यादा 44.2 डिग्री, हमीरपर के नेरी में 43.2 डिग्री, बिलासपुर में 42.2 डिग्री, धौलाकूआं में 41.8 डिग्री, सुंदरनगर में 40.3 डिग्री, बरठीं में 40.2 डिग्रीे व कांगड़ा में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसके अलावा शिमला में 29.5 डिग्री जुब्बड़हट्ी में 33.4 डिग्री, कसौली में 33.9 डिग्री, सोलन में 35 डिग्री, कुफरी में 23.5 उिग्री, मशोबरा में 28.2 डिग्री, नारकंडा में 23.4 डिग्री, सैंज में 33.8 डिग्री, भुंतर में 37.2 डिग्री, बजुआरा में 37 डिग्री, धर्मशाला में 35.1 डिग्री, चंबा में 38.8 डिग्री, रिकांगपिओ में 28.1 डिग्री, कल्पा में 23.8 डिग्री, ताबो में 22.9 डिग्री और केलांग में 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

न्यूनतम तापमान भी मार रहा उछाल, शिमला की रातें मैदानी इलाकों की तरह गर्म

वहीं न्यूनतम तापमान भी लगातार उछाल मार रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य के हिल्स स्टेशनों की रातें मैदानी इलाकों की तर्ज पर गर्म हो गई हैं। विख्यात पर्यटन स्थलों शिमला और मनाली का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है। शिमला में तीखी धूप से बचने के लिए लोगों को छातों का सहारा लेना पड़ रहा है। शिमला में रविवार को न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री और मनाली में 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। सुंदरनगर में न्यूनतम पारा 19.5 डिग्री, भुंतर में 15.7 डिग्री, कल्पा में 10.6 डिग्री, धर्मशाला में 23.5 डिग्री, उना में 22 डिग्री, नाहन में 22.9 डिग्री, केलांग में 7 डिग्री, पालमपुर में 21 डिग्री, सोलन में 20.2 डिग्री, कांगड़ा में 21.6 डिग्री, मंडी में 19.1 डिग्री, बिलासपुर में 20.3 डिग्री, हमीरपुर में 19.9 डिग्री, चंबा में 16.6 डिग्री, जुब्बडहट्टी में 23.2 डिग्री, कुफरी में 16.8 डिग्री, कुकुमसेरी में 5.8 डिग्री, नारकंडा में 14.2 डिग्री, रिकांगपिओ में 13.7 डिग्री, सियोबाग में 13.5 डिग्री, धौलाकूआं में 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील