राजभवन में सुंदरकांड का पाठ, राममंदिर में राज्यपाल ने सपत्नी माथा टेका
शिमला, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में रामजन्म भूमि पर नवनिर्मित मंदिर श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर राजभवन में सोमवार को प्रातः सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। राज्यपाल ने शिमला में स्थित राम मंदिर का दौरा भी किया। राज्यपाल ने राजभवन के दरबार हॉल में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अयोध्या से लाइव प्रसारण भी देखा।
राजभवन में स्थापित यज्ञशाला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एवं उनकी पत्नी जानकी शुक्ल की उपस्थिति में सुन्दरकांड का पाठ किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि जिनके हृदय में भगवान राम हैं, उन्हें ही अयोध्या के प्रभाव का एहसास है। राज्यपाल ने कहा, ‘‘यह कल्पना से परे अनुभवों का समय है और यह भक्ति की शक्ति है, जिसे शब्दों में नहीं बल्कि हृदय में महसूस किया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय विरासत और संस्कृति को नए आयाम मिले हैं। उन्होंने कहा कि यह समारोह शांति और सद्भाव का भी संदेश देता है।
राज्यपाल ने राममंदिर का किया दौरा
अयोध्या में श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला स्थित श्री राम मंदिर पहुंचे और माथा टेका। इससे पूर्व राममंदिर पहुंचने पर सूद सभा के अध्यक्ष राजीव सूद ने राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं से श्री राम के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर गवर्नर की पत्नी जानकी शुक्ला भी उनके साथ थीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/सुनील