डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने अर्पित की पुष्पांजलि
शिमला, 06 दिसंबर (हि.स.)। भारत रत्न और भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर शनिवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला के चौड़ा मैदान स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. अंबेडकर एक महान राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और सामाजिक उन्नायक थे, जिन्होंने जीवनभर समानता, सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान निर्माण के दौरान डॉ. अंबेडकर ने सभी वर्गों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित किए और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत आधार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आज देश का लोकतांत्रिक ढांचा और न्यायपूर्ण समाज व्यवस्था बाबा साहब की दूरदृष्टि और अथक संघर्ष का परिणाम है। उनकी विचारधारा और योगदान आधुनिक भारत को नई दिशा दे रहे हैं और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार, उप महापौर उमा कौशल, महाधिवक्ता अनूप रत्न, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, पूर्व महापौर समेत कई पार्षद उपस्थित रहे। इसके अलावा उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में शामिल हुए और डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा