हिमाचल प्रदेश में 32 हज़ार से अधिक कैंसर रोगी, छह जिलों में उपचार की सुविधा

 


शिमला, 7 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कैंसर के मरीजों को लेकर आंकड़ा सामने आया है। राज्य में 32 हज़ार से ज्यादा कैंसर रोगी हैं। आबादी के लिहाज से देखें तो 225 लोगों में से एक व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है। राज्य के छह अस्पतालों में कैंसर मरीजों के उपचार की सुविधा मिल रही है।

हिमाचल विधानसभा के शिमला में चल रहे मानसून सत्र में स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर मरीजों का आंकड़ा सांझा किया है। इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन के सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि प्रदेश में 32903 कैंसर रोगी पंजीकृत हैं। शिमला, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, चम्बा और हमीरपुर जिलों में कैंसर मरीजों के उपचार की सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा 19135 कैंसर मरीज हैं। शिमला के आईजीएमसी में कैंसर मरीजों की तादाद 11343, सिरमौर के नाहन मेडिकल कॉलेज में 1471, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में 535, मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 424 और चम्बा मेडिकल कॉलेज में एक है।

225 लोगों में एक को कैंसर

राष्ट्रीय आयोग द्वारा तकनीकी समूह की रिपोर्ट के अनुसार, 1 जुलाई 2024 तक हिमाचल प्रदेश की आबादी 7,518,000 यानी 75.18 लाख होने का अनुमान है। इस हिसाब से देखें तो 225 व्यक्तियों में से एक कैंसर से पीड़ित है।

आईजीएमसी में हर साल आ रहे 3000 कैंसर मरीज

आईजीएमसी शिमला के रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनीष गुप्ता का कहना है कि अकेले उनके अस्पताल में हर साल 2500 से 3000 कैंसर के नए रोगी इलाज के लिए आ रहे हैं।

सब्जियों में रसायनों के इस्तेमाल से बढ़ रहा कैंसर

कृषि एवं बागवानी विशेषज्ञ डॉ. एसपी भारद्वाज का कहना है कि कैंसर के बढ़ते मामलों के कारणों में सब्जी-फल उत्पादन में रसायनों का बढ़ता प्रयोग भी एक कारण है।

डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी (सोलन) का एक शोध बताता है कि प्रदेश में फल-सब्जियों की खेती में जमकर रसायनों का प्रयोग हो रहा है। 3 से 4 प्रतिशत फल-सब्जियों के नमूनों में कीटनाशक-फफूंदनाशकों के अवशेष की मात्रा तय सीमा से अधिक है। हिमाचल में रसायनों का प्रयोग राष्ट्रीय औसत से 1 प्रतिशत अधिक है।

आईजीएमसी और हिमाचल विवि कर रहे शोध

कैंसर के बढ़ते मामलों पर आईजीएमसी और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय मिलकर एक शोध कर रहे हैं। इस शोध में सामने आया है कि खेतों में इस्तेमाल होने वाले कीटनाशकों का कितना हिस्सा पानी के स्रोत में जा रहा है, जो कैंसर के मामले बढ़ा रहा है। शोध के नतीजे अगले 6 से 8 महीने में सामने आ जाएंगे।

हमीरपुर में 300 करोड़ से बन रहा कैंसर केयर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

हमीरपुर जिले में कैंसर केयर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तैयार किया जा रहा है, जहां न्यूक्लियर मेडिसन का विशेष विभाग स्थापित किया जाएगा, जिसमें बड़ी क्षमता की न्यूक्लियर लैब और साइकलोट्रोन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने बजट में 300 करोड़ का प्रावधान किया है।

हिमाचल में कैंसर रोगियों को मुफ्त मिल रही 42 दवाएं

हिमाचल में कैंसर रोगियों को निःशुल्क उपचार मिल रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पिछले महीने शिमला में स्टेट एडवाइजरी बोर्ड ऑन कैंसर एंड पैलिएटिव केयर प्रोग्राम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैंसर रोग के निःशुल्क उपचार और दवाएं प्रदान करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कैंसर के उपचार के लिए 42 दवाएं निःशुल्क देगी। इसमें ट्रैस्टुजुमाब टीका भी शामिल है, जिसका मूल्य करीब 40 हजार रुपये होता है। ये दवाइयां सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

कैंसर के मामलों में देश में दूसरे स्थान पर हिमाचल : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री सुक्खू के अनुसार देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में कैंसर के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। हिमाचल प्रदेश जनसंख्या के अनुपात में कैंसर के मामलों में देश में दूसरे स्थान पर है। इसे देखते हुए कैंसर रोगियों को राहत देने के लिए निर्णय लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा