प्रदेश में होम गार्ड भर्ती जल्द, अग्निशमन सेवाओं में शामिल होंगी महिलाएं : सुक्खू

 


शिमला, 06 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही होम गार्ड की भर्ती की जाएगी और अग्निशमन विभाग में अब महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए भर्ती नियमों में आवश्यक बदलाव किए जा रहे हैं। वह शनिवार को शिमला के सरघीण में हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा के 63वें स्थापना दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गृह रक्षा, नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन सेवा तथा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मियों ने पूरे वर्ष में 708 खोज और बचाव अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा किया है, जिनमें 448 लोगों की जान बचाई गई। विभाग की कुशलता के चलते दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को भी नुकसान से बचाया गया। उन्होंने बताया कि गृह रक्षा विभाग ने 1,035 स्थलों पर जल स्रोतों और जल निकायों का जीर्णोद्धार कर सराहनीय कार्य किया है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठा रही है और अग्निशमन सेवाओं में भी महिलाओं की भर्ती इसका बड़ा उदाहरण होगी। उन्होंने बताया कि होम गार्ड महिला कर्मियों को मातृत्व अवकाश देने का निर्णय लिया गया है, जिससे उनके लिए नौकरी की सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अग्निशमन विभाग को लगातार मजबूत किया जा रहा है। देहा, उबादेश, नेरवा और इंदौरा में चार नई अग्निशमन इकाइयां स्थापित की गई हैं। इस वर्ष 27 नए अग्निशमन वाहन खरीदे गए हैं और इन इकाइयों के लिए 150 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। अग्निशमन आधुनिकीकरण योजना के तहत 55 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। एसडीआरएफ की कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए 6 करोड़ रुपये के उन्नत उपकरण खरीदे गए हैं, जिनमें हवाई सर्वेक्षण और आपदा संभावित क्षेत्रों की निगरानी के लिए ड्रोन शामिल हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नशा निवारण पर आधारित ‘मिरेकल ऑफ माइंड’ ऐप भी लॉन्च किया, जिसे ईशा फाउंडेशन के सहयोग से तैयार किया गया है। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली वाहनियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में ‘सुरक्षित हिमाचल’ प्रदर्शन किया गया, जिसमें अग्निशमन और खोज एवं बचाव मॉक ड्रिल मुख्य आकर्षण रहे। अतिरिक्त महानिदेशक सतवंत अटवाल त्रिवेदी ने विभाग की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गृह रक्षा एवं अग्निशमन विभाग ने अब तक 11 हजार मॉक ड्रिल और तीन हजार जागरूकता शिविर आयोजित किए हैं तथा दो लाख नागरिकों को प्रशिक्षित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा