पंचायत और शहरी निकाय के उपचुनाव के लिए सवैतनिक अवकाश

 


हमीरपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। जिला की विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त 8 पदों और नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर-7 के पार्षद के उपचुनाव हेतु रविवार 29 सितंबर को होने मतदान के लिए इन क्षेत्रों के सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों-निगमों एवं अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, औद्योगिक इकाइयों और अन्य सभी प्रतिष्ठानों में छुट्टी रहेगी। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों और कामगारों को भी इस दिन मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश मिलेगा।

एडीएम राहुल चौहान ने बताया कि सभी औद्योगिक इकाइयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और दुकानों इत्यादि में कार्य करने वाले कामगारों को भी विशेष सवैतनिक अवकाश मिलेगा। एडीएम ने सभी औद्योगिक इकाइयों और अन्य प्रतिष्ठानों के प्रबंधकों को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने तथा कामगार मतदाताओं को सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला