मंडी के धर्मपुर, बल्ह, सुंदरनगर सहित सात उप-मंडलों में 14 जनवरी को स्थानीय अवकाश

 


मंडी, 13 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला के धर्मपुर, बल्ह, सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, पधर, करसोग और बालीचौकी उप-मंडलों में मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी बुधवार को स्थानीय अवकाश रहेगा। इन उप-मंडलों में सभी सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जबकि जिला के अन्य उप-मंडलों सदर, गोहर, सरकाघाट, थुनाग और कोटली में इस दिन कोई अवकाश नहीं रहेगा तथा सभी कार्यालय और शिक्षण संस्थान सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन द्वारा कैलेंडर वर्ष 2026 के लिए जिला मंडी के विभिन्न उप-मंडलों हेतु स्थानीय अवकाश पूर्व में घोषित किए गए हैं। उन्हीं आदेशों के तहत मकर संक्रांति के अवसर पर उपरोक्त सात उप-मंडलों में यह स्थानीय अवकाश रहेगा।

आदेशों के अनुसार सदर, गोहर, सरकाघाट, थुनाग और कोटली उप-मंडलों में होली के अवसर पर 3 मार्च 2026 मंगलवार को स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके अतिरिक्त सैर पर्व के अवसर पर पूरे जिला मंडी में 17 सितंबर को स्थानीय अवकाश रहेगा। एक कैलेंडर वर्ष में प्रत्येक उप-मंडल के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने के प्रावधान के तहत यह अवकाश निर्धारित किए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा