हरदीप बावा ने बताई अपनी प्राथमिकताएं
सोलन, 13 जुलाई (हि.स.)। नालागढ़ क्षेत्र में विकास की रफ्तार को बढ़ाते हुए रोजगार, सड़क, पीने का पानी व सिंचाई के लिए पानी की उचित व्यवस्था करना मुख्य प्राथमिकता रहेगी । साथ ही सड़कों व पुलों के निर्माण कार्य में तेज़ी लाई जाएगी ।
जिला सोलन के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से उप चुनाव जीतने के उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए विकास योजनाओं की जानकारी दी ।
हरदीप सिंह बावा ने कहा कि वह सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ( सुक्खू ) और प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी नेताओं का आभार व्यक्त करता हूँ । क्योंकि उन्होंने मुझे उम्मीदवार बनाकर जो विश्वास जताया है उसके लिए बहुत आभारी हूँ ।
उन्होंने कहा कि अब चुनाव जीतने के बाद मैं अपने क्षेत्र का पूरी तरह रुका हुआ विकास शुरू करवा सकता हूँ और यहां की जनता की आशाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।
नालागढ़ उप चुनाव में कांग्रेस की जीत कई मायनों में कांग्रेस की सफलता के साथ ही जनता की आस्थाओं का भी प्रमाण माना जा रहा है ।
इस मौके पर दून क्षेत्र से विधायक व सीपीएस राम कुमार ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने के.एल. ठाकुर पर भरोसा करते हुए उन्हें निर्दलीय जीताकर विधानसभा में भेजा था । क्षेत्र का विकास करने की बजाए वह चुनाव जीतकर दलगत राजनीति में जुट गए । जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि अगर ऐसा करेंगे तो जनता के विश्वास को चोट पहुंचेगा और क्षेत्र का विकास रुक जाएगा । लेकिन अब यहां का विकास तेज़ी से होगा और नालागढ़ की जनता को उनके हक की सुविधाएं मिल सकेंगी ।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा / सुनील शुक्ला