शिमला में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, जाखू मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

 




शिमला, 23 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार को श्रद्वाभाव व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर प्रदेश के अनेक स्थानों पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना, हनुमान चालीसा व सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। मंदिरों में भव्य सजावट की गई है।

राजधानी शिमला के हनुमान मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। प्रसिद्ध ऐतिहासिक जाखू मंदिर और संकटमोचन मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

जाखू मंदिर में हनुमान जी को दो क्विंटल के रोट का भोग लगाया गया। इस मौके पर मंदिरों में भंडारे का आयोजन भी चल रहा है। हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर जाखू मंदिर की भव्य सजावट की गई है। फूलों की मालाओं से मंदिर के भीतर गर्भ गृह की दीवारों और परिसर को सजाया गया। मंगलवार सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। सुबह से ही मन्दिर में भक्तों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील