हमीर उत्सव का फिर से करेंगे आगाज : सुनील शर्मा बिट्टू
हमीरपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)।मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा है कि हमीरपुर में कई वर्षों से बंद किए गए हमीर उत्सव के आयोजन को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से दोबारा शुरू किया जाएगा और यह आयोजन बहुत बड़े स्तर पर किया जाएगा। सुनील शर्मा बिट्टू ने वीरवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और हमीरपुर के अन्य गणमान्य नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट के बाद यह जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के समक्ष हमीर उत्सव को दोबारा शुरू करने की मांग रखी।
इस मांग पर स्वयं भी पूर्ण सहमति जताते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि जिला हमीरपुर विकास के सभी मानकों और राजनीतिक दृष्टि से अग्रणी जिलों में शुमार है तथा इसकी अपनी एक अलग सांस्कृतिक पहचान भी है। इसलिए, यहां हमीर उत्सव के आयोजन की परंपरा को पुनर्जीवित करने की मांग के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा और उनके आशीर्वाद से हमीरपुर में एक भव्य उत्सव मनाने की शुरुआत की जाएगी।
सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि शीघ्र ही इस उत्सव की रूपरेखा तैयार की जाएगी और इसमें स्थानीय सामाजिक संगठनों का सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अपने गृह जिला के लिए बड़े-बड़े विकासात्मक प्रोजेक्ट मंजूर कर रहे हैं और इनके लिए करोड़ों रुपये का बजट भी दे रहे हैं। जिला की लोक संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए भी मुख्यमंत्री सदैव कृतसंकल्प हैं। लिहाजा, हमीर उत्सव के भव्य आयोजन के लिए भी वह अपना आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा