गुल्लक टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से भेंट की
Oct 7, 2024, 18:37 IST
शिमला, 07 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की गुल्लक टीम के सदस्यों यशपाल परमार, जतिन परमार, राजकुमार परमार और जीया परमार ने आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से उनके आधिकारिक आवास पर भेंट की। इस अवसर पर टीम ने उन्हें मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोष के लिए एक प्रतीकात्मक गुल्लक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने गुल्लक टीम के इस उदार अंशदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में गोद लिए गए अनाथ बच्चों की सहायता के लिए समर्पित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टीम से संवाद भी किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला