सिरमौर में वर्ष 2026 के दौरान ग्राम सभा बैठकों के लिये तिथियां निर्धारित

 

नाहन, 29 दिसंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर में वर्ष 2026 के दौरान समस्त ग्राम पंचायतों में जनवरी, अप्रैल, जुलाई तथा अक्तूबर माह में आयोजित होने वाली ग्राम सभा बैठकों की तिथियां निर्धारित कर ली गई हैं। इस संबंध में जिला पंचायत अधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि यह ग्राम सभा की बैठक 04 जनवरी, 05 अप्रैल, 05 जुलाई तथा 02 अक्तूबर को आयोजित की जाएंगी।

जिला की सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों, पंचायत सचिवों को ग्राम सभा की बैठकें निर्धारित तिथियों में आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर