राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हराबाग में आयोजित हुआ किशोरी मेला
मंडी, 4 नवंबर (हि.स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हराबाग में आज एक दिवसीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सूरत राम ने की। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में किशोरियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण बचाओ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रेरित किया। उन्होंने लिंगानुपात में गिरावट की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए जागरूकता को इसका सबसे प्रभावी समाधान बताया। साथ ही बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं से निपटने और बेटियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने का संदेश दिया। खंड समन्वयक सुनील कुमार ने पीसीपी एवं डीटी अधिनियम 1994, बेटी है अनमोल योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, शगुन योजना तथा कन्यादान योजना सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।
स्लोगन प्रतियोगिता में काजल ने प्रथम, कृतिका ने द्वितीय तथा सोनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में लक्ष्मी प्रथम, पलक द्वितीय और कशिश तृतीय रहीं। वहीं भाषण प्रतियोगिता में भारती प्रथम, स्नेहा द्वितीय तथा कुसुम तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवियों सहित कार्यक्रम अधिकारी भागमल, वृत पर्यवेक्षक रोशन लाल, अध्यापिकाएं कविता व पंकज, अन्य स्टाफ सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं उपस्थित रहीं। अंत में सभी उपस्थित किशोरियों को रिफ्रेशमेंट भी प्रदान की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा