राज्यपाल ने किया मशरूम मेले का शुभारंभ

 


सोलन, 10 सितंबर (हि.स.)। सोलन के चंबाघाट स्थित खुम्ब अनुसन्धान निदेशालय द्वारा मंगलवार को 27 वें राष्ट्रीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया ।

इस मेले में देश भर से 20 राज्यों से 850 से अधिक मशरुम उत्पादकों ने भाग लिया । मेले में नेपाल से आए लोगों ने भी भाग लिया ।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के उप महानिदेशक (बागवानी विज्ञान), डॉ. संजय कुमार सिंह ने कार्याक्रम की अध्यक्षता की तथा डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी, सोलन (हि.प्र.) के कुलपति, प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल, विशिष्ट अतिथि थे ।

राज्यपाल ने इस अवसर पर भा.कृ.अनु.प.-खुम्ब अनुसन्धान निदेशालय, चम्बाघाट, सोलन जो देश व प्रदेश में खुम्ब उत्पादकों की बेहतरी के लिए खुम्ब पर प्रशिक्षण, खुम्ब का बढ़िया किस्म का बीज, कल्चर, नई-नई तकनीकियाँ तैयार कर खुम्ब उत्पादकों तक निरंतर पहुंचा रहा है की प्रशंसा की ।

उन्होंने कहा कि खुम्ब न केवल पौष्टिक आहार है बल्कि कम जमीन में रोजगार का भी एक बेहतर साधन है । उन्होंने कहा कि मशरूम खाने से अनेक बीमारियों को ठीक किया जा सकता है । यह खेती घर की महिलाएं भी आसानी से कर सकती है तथा हिमाचल का जलवायु भी अधिकतर महीने मशरूम के अनुकूल रहता है ।उन्होंने इस निदेशालय को हिमाचल के लोगों के लिए एक वरदान बताया तथा लोगों से अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा।

यह मेला सोलन शहर को मशरूम सिटी आफ इंडिया घोषित करने के उपलक्ष्य पर प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें मशरूम पर विकसित अनेक प्रजातियों एवं तकनीकियों को मशरूम उत्पादकों को दिखाया जाता है ।

मुख्यातिथि द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से चयनित 5 मशरूम उत्पादकों को प्रगतिशील मशरूम उत्पादक पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिनमें अनुज कुमार सैकिया, गुवाहाटी (असम), गणेश काशीनाथ वरपे पुणे (महाराष्ट्र), प्रकाश चंद्र दास, खोर्दा (ओडिशा), श्रीमती रेखा कुमारी, गोपालगंज (बिहार), साईजे थंकाचन, अलाप्पुझा (केरल) शामिल हैं I मेले में विभिन्न तकनीकों पर 27 स्टालों के माध्यमों से प्रदर्शनी भी लगाई गई जिनमें से तीन स्टालों को बेहतरीन स्टाल लगाने के लिए पुरस्कृत किया गया है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा