हिमाचल के सात जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी
शिमला, 6 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घण्टों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सात जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी दी गई है। यह चेतावनी चम्बा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, किन्नौर और शिमला जिलों के लिए दी गई है।
मौसम विभाग ने सात से 10 अगस्त तक बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक अगले 24 घण्टे यानी सात अगस्त को ओरेंज, आठ व नौ अगस्त को येलो, 10 अगस्त को ओरेंज और 11 व 12 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है। ओरेंज अलर्ट के दौरान येलो अलर्ट से भी ज्यादा वर्षा होने से भूस्खलन व फ्लैश फ्लड की आशंका रहती है। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले पर्यटकों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। लोगों से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की याना न जाने की अपील की गई है। साथ ही नदी-नालों से भी दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में बादलों के बरसने से हुए भूस्खलन के कारण 53 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा 17 बिजली ट्रांसफार्मर और 63 पेयजल स्कीमें भी ठप हैं। कुल्लू में 18, कुल्लू में 16, लाहौल-स्पीति में नौ, कांगड़ा में छह, किन्नौर व कुल्लू में दो-दो सड़कें बंद हैं। कुल्लू में सात, मंडी में छह और चम्बा में चार ट्रांसफार्मर बंद होने से बिजली गुल है। वहीं कुल्लू जिला में 53 पानी की स्कीमें ठप हैं।
समेज में लापता लोगों की तलाश जारी, छठे दिन एक शव बरामद
शिमला जिला के रामपुर क्षेत्र के समेज में बादल फटने के बाद लापता लोगों की छठे दिन भी तलाश जारी रही। आज सुबह सुन्नी डैम के करीब दोगरी में एक शव बरामद हुए है। यह शव पुरुष का है। अतिरित उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुरुष का शव सही हालात में है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सी एच सी सुन्नी के लिए भेज दिया गया है। कुल्लू प्रशासन को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा सर्च ऑपरेशन तीव्र गति से चला हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी तक छह शव सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किए जा चुके है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनील शुक्ला