सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर डीसी सिरमौर ने किया अंशदान, नागरिकों से योगदान की अपील

 


नाहन, 06 दिसंबर (हि.स.)। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड एवं सेवानिवृत मेजर दीपक धवन ने डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा को फ्लैग लगाकर अभियान की शुरुआत की ।

मेजर दीपक धवन ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस सेना के वीर जवानों, शहीदों और उनके परिवारों के सम्मान तथा सहयोग को समर्पित है। इस दिन सेना के जवानों के कल्याण और उनके परिवारों की सहायता के लिए धन एकत्र किया जाता है। एकत्र की गई धनराशि का उपयोग युद्ध में शहीद हुए या घायल हुए सैनिकों के पुनर्वास, देखभाल तथा उनके बच्चों की शिक्षा सहायता के लिए किया जाता है।

उन्होंने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष 7 दिसंबर रविवार होने के कारण कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया।

उन्होंने यह भी बताया कि झंडा दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में फ्लैग वितरित किए जाते हैं, और जो भी व्यक्ति इसमें दान करता है, उस राशि को फ्लैग डे अकाउंट में जमा किया जाता है। यह धन जिलों से एकत्र होकर केंद्रीय सैनिक बोर्ड के माध्यम से कल्याणकारी कार्यों में उपयोग किया जाता है।

इस अवसर पर डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने भी स्वेच्छा से अंशदान किया और जिले के सभी नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं और सरकारी कर्मचारियों से अपील की कि वे बढ़-चढ़कर योगदान करें ताकि वीर सैनिक परिवारों की सहायता और मजबूत की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर