शिमला में सरकारी क्वार्टरों में भीषण आग, आठ दमकल वाहन मौके पर, भारी नुकसान की आशंका

 


शिमला, 4 नवंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला के उपनगर कुसुम्पटी में मंगलवार बाद दोपहर एक भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। करीब शाम चार बजे टाइप-3 सरकारी आवासों में से एक में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते तेजी से फैल गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए आठ दमकल वाहन तैनात किए गए हैं। इनमें मॉल रोड, छोटा शिमला और बालूगंज फायर स्टेशन से भेजी गई गाड़ियां शामिल हैं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास के घरों और इमारतों को भी खतरा पैदा हो गया। दमकल कर्मी लगातार कड़ी मशक्कत कर आग को नियंत्रित करने में जुटे हैं।

जानकारी अनुसार, जिस भवन में आग लगी, उसमें सरकारी कर्मचारी अपने परिवारों सहित रह रहे थे। फिलहाल किसी के झुलसने या हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आग की वजह का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट या किसी विद्युत उपकरण की खराबी से लगने की संभावना है।

आगजनी की इस घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। आसपास रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और दमकल विभाग की मदद करने में जुट गए। घटना स्थल के पास मंदिर, बाजार और घनी आबादी वाला इलाका है, जिसके कारण खतरा और बढ़ गया था। हालांकि, फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग को रिहायशी क्षेत्र में फैलने से रोक लिया गया।

शिमला शहर में ये लगातार दूसरी आग की घटना है। पिछले कल जाखू क्षेत्र में एक वीरान व पुराने भवन में आग लगी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा