पार्किंग में आग लगने से पांच कारें जलीं

 






कुल्लू, 30 जून (हि.स.)। मुख्यालय के समीप गांधीनगर स्थित पार्किंग में शनिवार की रात अचानक आग लगने से कई गाड़ियां जल गई। अग्निशमन कर्मियों के दल ने आग पर काबू पाया। पुलिस आग के कारणों की जांच में जुट गई है।

गांधीनगर स्थित पार्किंग में रात करीब 2 बजे वहां खड़ी गाड़ियों में आग की लपटें उठने लगी। आग इतनी भड़क चुकी थी कि पांच गाड़ियां बुरी तरह से जल गई तो वहीं एक गाड़ी के पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मियों का एक दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। इस आग से करीब 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है, जबकि अग्निशमन कर्मियों ने करीब 1 करोड़ की संपत्ति बचा ली। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील