एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, लगी भयंकर आग

 


हमीरपुर, 18 सितंबर (हि. स.)। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर की गाड़ी पलटने से बड़ा हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि सुजानपुर से संधोल की ओर गैस का एक ट्रक जा रहा था जोकि जंगलबैरी के पास पलट गया है। अचानक गाड़ी पलटने से एलपीजी सिलेंडर फटने से आग लग गई है मौका पर पुलिस और फायर बिग्रेड पहुँच गए हैं। घटना में कोई जाने नुकसान नहीं हुआ है।

एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील