फेस्टिवल सीजन में डिपुओं में मिलेगी तीन दालें और चीनी का अतिरिक्त कोटा

 

शिमला, 08 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन के डिपुओं में फेस्टिवल सीजन में उपभोक्ताओं को तीन दालें अलग-अलग किस्म की मिलेंगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने डिपुओं में दालों की खरीद पर अपनी पसंद का विकल्प बंद कर दिया है। ऐसे में उपभोक्ताओं को डिपुओं में तीनों दालें अलग-अलग किस्म की मिलेंगी। इसमें एक किलो दाल चना, एक किलो माह और एक किलो मलका मसर दाल मिलेगी। इससे पहले डिपुओं में मलका व माह की दाल में विभाग की ओर से च्वाइस दी जाती थी जिसमें उपभोक्ता दोनों में से एक दाल खरीद सकता था। वहीं दो किलो दाल चना दिया जाता था। ऐसे में उपभोक्ताओं को दालों की किस्म में दो ही दालें मिलती थीं लेकिन अब तीनों दालें उपभोक्ताओं को दी जाएंगी। इस संबंध में विभाग की ओर से दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं।

दीवाली के महीने चीनी का मिलेगा अतिरिक्त कोटा

निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग राम कुमार गौतम ने बताया कि दीवाली के महीने इस बार भी उपभोक्ताओं को चीनी में अतिरिक्त कोटा दिया जाएगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 100 ग्राम प्रति व्यक्ति अतिरिक्त कोटा मिलेगा जिससे उपभोक्ताओं को अन्य महीने मुकाबले अधिक चीनी मिलेगी। वहीं दीवाली का कोटा दीवाली के माह में नहीं मिलता है लेकिन विभाग का दावा है कि इस माह दीवाली का कोटा दीवाली के महीने में ही मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा