कांग्रेस सरकार असंवेदनशील, आपदा पीड़ितों पर एफआईआर निंदनीय: भाजपा प्रवक्ता अजय राणा
मंडी, 28 जुलाई (हि.स.)। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को असंवेदनशील करार देते हुए कहा कि उसे जनता के दुख-दर्द से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडी जिला के साथ विशेष रूप से थुनाग क्षेत्र के साथ, सरकार आपदा के बाद से लगातार भेदभाव कर रही है क्योंकि यह नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर का क्षेत्र है।
उन्होंने थुनाग में 65 से अधिक लोगों पर दर्ज एफआईआर को अति निंदनीय बताते हुए कहा कि जिन लोगों ने आपदा में अपने घर, ज़मीन, संपर्क मार्ग और सुविधाएं खो दीं, उन्हीं पर मुकदमे दर्ज कर दिए गए। राणा ने मांग की कि इन मामलों को तत्काल वापस लिया जाए।
राणा ने आरोप लगाया कि जब राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी थुनाग दौरे पर आए, तो लोगों ने उनसे बागवानी एवं वानिकी कॉलेज को न हटाने की अपील की। लेकिन मंत्री ने कैबिनेट का हवाला देकर बात टाल दी और विरोध के बीच गाड़ी में बैठकर चले गए। इससे जनता में रोष और गहरा हो गया।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 240 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज की आधारशिला रखी थी, जिसके लिए 10 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी जारी हो चुकी थी। जमीन चिन्हित हो चुकी थी और फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी मिल गया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही इस परियोजना को ठप कर दिया।
राणा ने आरोप लगाया कि अब सरकार आपदा का बहाना बनाकर कॉलेज को शिफ्ट करने की साजिश कर रही है, जो जनता के साथ अन्याय है। भाजपा ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा की है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा