सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत : डॉ. सिकंदर कुमार

 
सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत : डॉ. सिकंदर कुमार


शिमला, 30 मार्च (हि.स.)। राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने की केंद्र सरकार से मांग की है। उन्होंने राज्यसभा में कहा कि देश के युवा, जो राष्ट्र का भविष्य हैं और विकास में अहम भूमिका निभाते हैं, अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कड़ी मेहनत और कठिन परिस्थितियों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। लेकिन भर्ती प्रक्रिया इतनी लंबी होती है कि आवेदन से लेकर चयन तक कई साल लग जाते हैं, जिससे युवा आयु सीमा पार कर नौकरी के लिए अयोग्य हो जाते हैं।

डॉ. सिकंदर कुमार ने विशेष रूप से सुरक्षा बलों में भर्ती होने वाले युवाओं की कठिनाइयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देरी के कारण कई प्रतिभाशाली उम्मीदवार उम्र सीमा पार कर जाते हैं, जिससे उनका भविष्य प्रभावित होता है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार प्रतियोगी परीक्षाएं रद्द होने से युवा मानसिक तनाव में आ जाते हैं और कुछ गलत रास्तों पर भी भटक सकते हैं। इससे न केवल उनका निजी जीवन प्रभावित होता है, बल्कि देश को भी योग्य और मेहनती युवाओं की सेवाएं नहीं मिल पातीं।

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा कर चयन अवधि को कम किया जाए और इसे अधिक पारदर्शी बनाया जाए, जिससे युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके और देश को उनकी प्रतिभा का पूरा लाभ मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा