द्रंग के पूर्व विधायक दीना नाथ शास्त्री का दिल का दौरा पड़ने से निधन

 


मंडी, 15 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तेज तर्रार नेता पूर्व विधायक दीना नाथ शास्त्री का सोमवार को निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। उनके पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शास्त्री को सोमवार दोपहर टांडू स्थित निवास पर अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई। इस पर उन्हें परिवार वाले तुरंत जोनल अस्पताल मंडी ले आए मगर यहां पर चिकित्सकों ने उन्हेें मृत घोषित कर दिया।

दीना नाथ शास्त्री ने 1990 में द्रंग के दिग्गज कांग्रेस नेता ठाकुर कौल सिंह को हरा कर विधानसभा का चुनाव जीता था। इससे पहले वह 1977 में आजाद, 1982, 1985 में भाजपा की टिकट पर कौल सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ते हुए हार का सामना कर चुके थे। उन्होंने 1993 में भी भाजपा के टिकट चुनाव लड़ा। 1998 में शंकर सिंह बघेला द्वारा बनाई पार्टी व 2003 में पंडित सुख राम की हिमाचल विकास कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा मगर जीत हासिल नहीं हुई।

राजनीति में आने से पहले व अध्यापक होने के साथ साथ यूनियन के धाकड़ नेता भी रहे हैं। 1990 में विधायक बनने के बाद उन्होंने मंडी को राजधानी बनाने का भी प्रस्ताव लाया था तथा मंडी नगर को उहल नदी से ग्रेविटी के जरिए पानी लाने की सोच भी उनकी थी जो आज फलीभूत हुई है। दीना नाथ शास्त्री के दो बेटी व एक बेटी है। उनका नातिन शुभम इन दिनों टांडू पंचायत का प्रधान है जो अपने कार्यों से बेहद लोकप्रिय है। उसने बताया कि दीना नाथ शास्त्री पूरी तरह से ठीक थे मगर सोमवार दोपहर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, वह खुद अपनी गाड़ी में उन्हें मंडी अस्पताल लाए मगर बचाया नहीं जा सका। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाए

हिन्दुस्थान समाचार/ मुरारी/सुनील