जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाने के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर बड़ी खुशखबरी: धूमल
हमीरपुर, 11 दिसंबर (हि. स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35ए हटाने वाले निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी मुहर लगाकर मोदी सरकार के फैसले को सही करार दिया है। यह हम सब के लिए बड़ी खुशखबरी है।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो धूमल सोमवार को हमीरपुर के गांधी चौक पर जिला भाजपा की आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और भारत सरकार ने जो फैसला लिया था वह बिल्कुल उचित है और कानून के अनुरूप है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन कोई यह कहकर जश्न मना रहा है कि उन्होंने बहुत कुछ कर दिया और कोई यह कह कर आक्रोश दिखा रहा है कि तुमने कुछ नहीं किया। आज यहां महिला शक्ति की ललकार ने भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का सीना प्रधानमंत्री मोदी की तरह 56 इंच का कर दिया है। आज प्रदेश सरकार कह रही है कि पैसा नहीं है लेकिन जब वह गारंटियां बांट रहे थे तब भी इनसे पूछा गया था।
प्रोफेसर धूमल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर बात पर धोखा दिया है। जश्न तो वह मानते हैं, जिन्होंने कुछ किया हो। इन्होंने सिर्फ दोषारोपण किया है। कहते हैं कि मोदी सरकार ने कुछ नहीं दिया। जबकि केंद्र ने हिमाचल प्रदेश को 11 हजार मकान दिए। सड़कों के लिए 2800 करोड़ रुपये दिए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को बहुत बड़ा धोखा कांग्रेस ने दिया है। चुनाव में तो उनके फार्म भर दिए और यह कह दिया कि उनके खातों में पैसे आएंगे लेकिन आया कुछ नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की महिला शक्ति सहित तमाम जनता प्रधानमंत्री मोदी का साथ देगी और केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनील