लोकसभा चुनावों में कांग्रेस नहीं पार करेगी 40 का आंकड़ा : जयराम ठाकुर
कुल्लू, 12 मई (हि.स.)। आपदा के समय केंद्र सरकार ने हिमाचल की सुक्खू सरकार को हज़ारों करोड़ की मदद आपदा प्रभावितों के लिए दी थी। जिनका घर, पशुशाला, बाग-बगीचे और खेत खलिहान बह गए उनके लिए दिया था। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए नहीं। आज असली आपदा प्रभावित पटवारी का इंतज़ार कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस के नेताओं के लेटर पैड पर काम करने वालों को बिना एक डंगा गिरे भी लाखों रुपये मिल गए। आपदा में इस तरह के कृत्य करने वालों को न तो लोग माफ़ करेंगे और न ही भगवान माफ़ करेंगे। यह बातें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बंज़ार विधान सभा क्षेत्र के दियार में मडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत के लिए जनसभा को संबोधित कतरे हुए कहीं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चालीस का आँकड़ा भी नहीं छू पाएगी। देश नरेंद्र मोदी को चार सौ सीटों के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहा है। जिसमें हिमाचल भी चार की चार सीटों का सहयोग देने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब मजबूत नेतृत्व देश को मिला तो राम जन्मभूमि का शिलापूजन से लेकर अयोध्या में भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, तीन तलाक खत्म, जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म और महिलाओं को संसद और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण मिला जबकि कांग्रेस जब इतने वर्षों तक सत्ता में रही तो देश ने गरीबी, भुखमरी और भ्रष्टाचार ही देखा। आज देश एक मजबूत नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। विपक्ष का नेता होने के कारण सरकार की कमियां गिनाना मेरा धर्म है। लेकिन मुख्यमंत्री मेरी बातों से असहज हो उठते हैं।
ठाकुर ने कहा इन 15 महीनों में मैंने उन्हें रोते ही देखा है। पहली बार ऐसी सरकार आई है कि जिसे संस्थान बंद करने में मज़ा आता है। अब कांग्रेस को प्रदेश की जनता भी ताला लगाने जा रही है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम रहते जिन्होंने मात्र एक वर्ष में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करके विकास कार्यों को गति दे दी थी लेकिन कांग्रेस के सीएम को अब चुनावों में प्रदेश की याद आ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील