हमीरपुर में 26 को प्रस्तावित वाहनों की पासिंग और ड्राईविंग टेस्ट स्थगित

 

हमीरपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के अंतर्गत 26 दिसंबर को प्रस्तावित वाहनों की पासिंग और ड्राईविंग टेस्ट फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंकुश शर्मा ने बताया कि वाहनों की पासिंग और ड्राईविंग टेस्ट की नई तिथि शीघ्र ही निर्धारित कर दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा