अपनी भाषा-बोली के संरक्षण-संवर्धन में शैक्षणिक संस्थाओं का योगदान आवश्यक: अपूर्व देवगन
मंडी, 03 नवंबर (हि.स.)। अपनी भाषा बोली के संरक्षण में शैक्षणिक संस्थाओं का का अहम योगदान होना चाहिए। भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से संस्कृति संदन कांगणीधार में पहाड़ी सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तरीय भाषण, निबंध, पहेलियां, लोकोक्तियां-मुहावरे विषयों पर स्कूली बच्चों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहे। उन्होंने विजेताओं को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से हर वर्ष पहाड़ी भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से एक से सात नवंबर तक पहाड़ी सम्ताह का आयोजन किया जाता है। जिसमें विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा नई पीढ़ी में अपनी भाषा एवं बोली के प्रति संस्कार विकसित करने के उददेश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है, जिसके माध्यम से बच्चों को अपनी भाषा-बोली और संस्कृति के बारे में जानने और समझने का अवसर मिलेगा। उन्होंने शैक्षणिक संस्थाओं से आह्वान किया कि स्थानीय बोलियों और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में अपना अहम योगदान दें। जिससे नई पीढ़ी में हमारी प्राचीन संस्कृति के प्रति लगाव उत्पन्न हो सके। इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने बताया कि विभाग की ओर से एक से सात नवंबर तक पहाड़ी सप्ताह मनाया जाता है। इसी के अंतर्गत पहाड़ी कवि सम्मेलन और स्कूली बच्चों की जिला स्तरीय भाषण, निबंध, पहेलियां , लोकोक्तियां -मुहावरे पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के हिंदी व पहाड़ी के वरिष्ठ साहित्यकारों जगदीश कपूर, हरिप्रिया शर्मा, मुरारी शर्मा, कृष्णचंद्र महादेविया और लोकगायिका कृष्णा ठाकुर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद स्कूल रामनगर की यामिनी शर्मा प्रथम, राजकीय वरिष्ठ मायमिक पाठशाला तल्याहउ़ की गुंजन सेन द्वित्तीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरल की हर्षा कुमारी तीसरे स्थान पर रही। पहेली लेखन प्रतियोगिता में सरस्वती विद्याा मंदिर महाजन बाजार मंडी की एंजल पटियाल प्रथम, रावमापा तल्याहड़ का अनुज दूसरे और पीएमश्री कन्या पाठशाला की काव्या शर्मा तीसरे स्थान पर रही। निबंध लेखन में राजकीय वरिष्ठ माश्यमिक पाठशाला गागल की नंदिनी यादव प्रथम, रावमापा मौवीसेरी की पूनम ठाकुर दूसरे और राजकीय उच्च विद्यालय सिहली का अंशिक तीसरे स्थान पर रहा। जबकि लोकोक्तियां-मुहावरे लेखन प्रतियोगिता में पीएमश्री कन्यापाठशाला मंडी की आंचल शर्मा प्रथम, रावमापा जरल का दुष्यंत दूसरे और स्वामी विवेकानंद स्कूल रामनगर की मेघा तीसरे स्थान पर रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा