दिव्यांगजनों के लिए 18 से 20 फरवरी तक होगा आंकलन शिविरों का आयोजन

 

शिमला, 13 फ़रवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन शिमला द्वारा दिव्यांगजनाें को सहायक उपकरण व सामग्री वितरण के लिए 18 फरवरी से 20 फरवरी तक विभिन्न स्थानों पर आंकलन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कल्याण अधिकारी शिमला केवल राम चौहान ने बताया कि सहायक उपकरण मैज़र्स एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा सीएसआर प्रोग्राम के अंतर्गत मुफ्त में प्रदान किए जाएंगे, जिनकी आपूर्ति भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम सहायक उत्पादन केन्द्र (एलिम्को) मोहाली पंजाब (भारत सरकार का उपक्रम), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत कार्य कर रहा है, द्वारा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को नागरिक चिकित्सालय सुन्नी, शिमला, 19 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करयाली, तहसील सुन्नी, शिमला तथा 20 फरवरी को दीनदयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल शिमला में आंकलन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक है, उन्हें अपने साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी या सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड/विकलांगता प्रमाण पत्र, नियोक्ता/संस्था के प्रमुख/ग्राम प्रधान/तहसीलदार/राज्य के सक्षम राजस्व प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र की प्रति, जिसमें मासिक आय 22 हजार 500 रुपये से कम या उसके बराबर होनी चाहिए, एक फोटो तथा आधार कार्ड की प्रति लाना अनिवार्य होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल