मणिकर्ण में मृत मिला दिल्ली का पर्यटक
कुल्लू, 15 मई (हि.स.)। मणिकर्ण घाटी में अज्ञात परिस्थितियों में युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस पर्यटक की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। घटना कसोल के दूर दराज क्षेत्र ग्राहण में हुई जब स्थानीय लोगों द्वारा मंगलवार देर शाम एक व्यक्ति को मृत अवस्था में पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौका के लिए रवाना हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सभी तथ्यों की बारीकी से छानबीन के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि मृतक की पहचान सिद्धार्थ पांडे (29) पुत्र अखिलेकर पांडे निवासी शुभम अपार्टनर, सेक्टर 12 द्वारका, दिल्ली के रूप में हुई है। पर्यटक की मौत किन कारणों से हुई इस का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील