नाहन में डेंगू का पकोप अभी भी जारी ,अगस्त आए 1121 मामले

 

नाहन, 3 सितंबर (हि.स.)। वर्षा ऋतू में अनेक रोग पैदा है जाते हैं इनमे अधिकांश रोग मच्छरों के कारण होते हैं। नाहन में पिछले महीने से लेकर लगातार डेंगू का प्रकोप जारी है और बड़ी संख्या में डेंगू के मामले डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज में आये हैं इसके इलावा स्क्रब टाइफस के भी मामले सामने आ रहे हैं। मैडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ अमिताभ जैन ने बताया कि जहां जुलाई में डेंगू के 610 मामले आये थे वहीं अगस्त में इनकी संख्या 1121 हो गयी है। इसी तेह से सवर्ब टाइफस के भी अगस्त में 94 केस आये हैं और कुल 122 मामले हो चुके हैं। उन्होंने लोगो से अनुरोध कियाकि मच्छरों पर कंट्रोल रखें तभी डेंगू रुकेगा।

डॉ अमिताभ जैन ने बताया कि डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं और अब तक 1740 मामले आ चुके हैं इसी तरह से स्क्रब टाइफस के भी 122 मामले आ चुके हैं। मेडिकल कॉलेज में डेंगू को लेकर सभी प्रबंध किये गया है व ओ पी डी में भी इलाज हो रहा है जबकि कुछ की एडमिट भी किया गया है। मरीजों की सुविधा हेतु सभी प्रबंध किये गए हैं और लोग भी थोड़ा सहयोग करें पानी को इकठा न होने दें व मच्छरों से बचाव रखें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर