राधास्वामी अस्पताल भोटा को बचाने की मांग, लोगों ने डीसी से हस्तक्षेप की अपील की
हमीरपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। राधास्वामी सत्संग व्यास चैरीटेबल अस्पताल भोटा की जमीन को महाराज जगत सिंह मेडिकल रिलीफ सोसायटी को ट्रांसफर करने को लेकर जिला परिषद, पंचायत प्रतिनिधियों व समाजसेवी संस्थाओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी की अध्यक्षता में सोमवार को उपायुक्त हमीरपुर से मिला। प्रतिनिधमंडल का कहना है कि राधास्वामी सत्संग व्यास चैरीटेबल अस्पताल भोटा में पिछले 20 से 25 वर्षों से लोगों का फ्री में उपचार कर रहा है।
प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि 15 किलोमीटर दायरे वाले क्षेत्रों के लोगों का लंबे समय से फ्री में उपचार हो रहा है। राधास्वामी सत्संग व्यास चैरीटेबल अस्पताल को अब 45 बैड से अपग्रेड किया जाना है। इसके लिए राधास्वामी सत्संग व्यास की जमीन को उसी की संस्था महाराज जगत सिंह मेडिकल रिलीफ सोसायटी में ट्रांसफर करने की मांग की जा रही है, जिसे प्रदेश सरकार अभी तक पूरा नहीं कर पाई है। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि पिछली चार सरकारों में से किसी ने भी व्यास चैरीटेबल की अर्र्जी को आज तक मंजूर नहीं किया है। ऐसे में व्यास संस्था 30 नवंबर से चैरीटेबल अस्पताल को पूरी तरह से बंद कर रहा है।
इसके चलते चैरीटेबल अस्पताल में काम करने वाले 200 कर्मचारी, करोड़ों रुपए की मशीनरी इत्यादि को व्यास में शिफ्ट किया जा रहा है। ऐसे में चैरीटेबल अस्पताल में उपचार करवा रहे लोगों का ईलाज भी रूक गया है। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि तीन दिनों के अंदर अगर उनकी मांगों को नहीं मांगा गया, तो वह सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगें। क्योंकि प्रदेश सरकार चाहे तो चंद मिनटों में अध्यादेश जारी करेक उत्पन्न हुई समस्या को बहाल कर सकता है। यही वजह है कि लोगों का आक्रोश दिन-प्रतिदिन प्रदेश सरकार के खिलाफ बढ़ता जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा