दीपक महाराज ने किया कथक सोपान पुस्तक का विमोचन
मंडी, 07 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुरुष कत्थक सनातकोतर दिनेश गुप्ता द्वारा लिखित कथक सोपान पुस्तक का विमोचन कन्या स्कूल मंडी में पंडित बिरजू महाराज जो की कथन नृत्य के प्राय माने जाते हैं, उनके छोटे बेटे पंडित दीपक महाराज के कर कमल द्वारा किया गया l कार्यक्रम में जिला भाषा अधिकारी प्रमिला गुलेरी, संगीत नाटक अकादमी से आए हुए नितेश, सलमान वारिशी गायक, बारिश खान पखावज वादक व कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे l
कथक सोपान न केवल कथक नृत्य के प्रशिक्षुको को अपितु कला रसिको के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तक है l कथक सोपान में उन्नीस अध्याय हैं l इन अध्यायो में कथक नृत्य परिभाषा, उद्भव और विकास, कथक नृत्य के घराने, नृत्य और उसके प्रकार, शास्त्रीय नृत्य के वाद्य, भारत के लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य व लोक नृत्य में अंतर, ताल के दस प्राण, ताललिपि पद्धति ,कथक नृत्य में प्रचलित ताले, अभिनय, मस्तकाभीनय, दृष्टि भेद ,भू संचालन, ग्रीवा संचालन, मुद्रा, रस ,नायक नायिका भेद ,कथक नृत्य के पारिभाषिक शब्द और कथक नृत्य के साधक हैं l
इस पुस्तक की खास विशेषता यह है कि कथक शब्द कहां से आया, कब से भारतीय संस्कृति में कथक नृत्य का प्रचलन आया, उसके घराने व कथक नृत्य में विभिन्न तत्व कौन-कौन से हैं को समाहित किया गया है l संभवत यह पुस्तक जहां कथक प्रेमियों के लिए बनाई गई है, उसके साथ-साथ यह भी विशेष ध्यान रखा गया है कि लोक कलाकार व शास्त्रीय कलाकार भी इसका ज्ञानवर्धन कर सकें l इससे पहले भी दिनेश गुप्ता ने नृत्य शिक्षा व कथक शब्दकोश नामक पुस्तक कथक प्रेमियों के लिए लिखी हुई है l दिनेश गुप्ता हिमाचल प्रदेश के ही नहीं अपितु भारतवर्ष के जाने-माने कथक कलाकार हैं l
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा