शिमला : नेपाली व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव बरामद
शिमला, 28 नवंबर (हि.स.)। शिमला के कुमारसेन थाना अंतर्गत नारकंडा के धार गांव में एक नेपाली व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में पड़ा मिला है। इससे इलाके में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही बीएनएस की धारा 194 के तहत संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।
मामले के अनुसार स्थानीय लोगों ने बुधवार को शव झाड़ियों में मुंह के बल पड़ा दिखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम द्वारा मृतक का शारीरिक पर निरीक्षण करने पर उसके सिर और मुंह पर घाव के निशान पाए गए। छाती, पीठ, जांघों पर गहरे नीले निशान और पूरे शरीर पर झाड़ियों से रगड़ने के निशान पाए गए।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक नेपाल का रहने वाला राजू है, जो दो हफ्ते पहले यहां आया था और धार गांव में मजदूरी करता था। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में गिरने से उसकी मौत हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी। उन्होंने कहा कि शव बरामदगी के मामले में कुमारसेन थाना में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा