संगड़ाह इलाके के युवक की नाहन में संदिग्ध मौत
नाहन, 30 सितंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय नाहन में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान चंद्रमोहन (27) पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव बोरली, रेडली, तहसील संगड़ाह, जिला सिरमौर के तौर पर हुई है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतक चंद्रमोहन मोगीनंद क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में कार्यरत था। वह पिछले दो दिनों से फैक्टरी नहीं गया था। लिहाजा, वजह का पता लगाने उसका दोस्त दिनेश नाहन शहर के रानी का बाग स्थित चंद्रमोहन के कमरे में गया, जहां कमरे का दरवाजा और खिड़कियां बंद थी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस के अनुसार मकान मालिक की मौजूदगी में खिड़की की जाली तोड़ी गई और देखा कि कमरे में चंद्रमोहन मृत अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल अभी मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आएगा। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर