नूरपुर पुलिस ने बरामद किए 315 प्रेग्लाविन कैप्सूल, दो काबू

 


धर्मशाला, 20 जनवरी (हि.स.)। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नूरपुर के वार्ड नंबर 2 में गश्त के दौरान औचक निरीक्षण में दो लोगों को नशीले एवं प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान दोनों आरोपियों से 315 प्रेगलाविन कैप्सूल बरामद किए हैं।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी मुनीश कुमार पुत्र स्वर्गीय सोमराज, निवासी वार्ड नंबर 2, नजदीक एचडीएफसी बैंक, नूरपुर और जोगिंदर सिंह पुत्र धर्मू राम, निवासी गांव लंगूटा, तहसील भरमौर, जिला चंबा को काबू किया है। पुलिस ने उक्त कार्रवाई ड्रग इंस्पैक्टर के साथ संयुक्त रूप से की गई। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि बरामद दवाइयों का भंडारण/विक्रय ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक्स अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है तथा नियमानुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस आम जनता से अपील करती है कि बिना वैध लाइसेंस के दवाइयों की खरीद-फरोख्त न करें तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या संबंधित विभाग को दें। उन्होंने कहा कि नूरपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया